लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में मुस्लिम महिलाएं बुर्खा पहने हाथों में फुलों की थाली, आरती की थाली लिए PM मोदी के स्वागत में खड़ी थी। उनकी आंखों में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर एक अलग चमक नजर आ रहा था। इतना ही नहीं कुछ महिलाएं हाथों में पीएम मोदी का पोस्टर लेकर बेहद खुश भी थीं। वहीं, पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक और नजारा देखने को मिला जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही गाड़ी पर चढ़े तो हाथ में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का चित्र लिए थे…लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने उस चिन्ह को हाथों से सीधे अपने कपड़े के पॉकेट में रख दिया।
बता दें कि दो किमी लंबे रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ भगवा रंग की गाड़ी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना साहेब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहें। पीएम मोदी के रोड शो में महिलाओं और बच्चों में जोश हाई दिखा। रोड शो वाले इलाके में राम भजन बज रहे थे। लोग छतों से मोदी की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे। इस दौरान एक और नजारा देखने को मिला जहां एक बच्चा अपने पिता के कंधे पर चढ़कर मोदी को देखने पहुंचा था। उसके अंदर भी एक अलग ही जोश दिख रहा था।
रोड शो के दौरान गंगा आरती भी की गई। कुछ लोगों के अंदर पीएम मोदी के आगमन और रोड शो को लेकर इतना जुनून था कि वे अपने दोस्तों के साथ मस्त मजे में नाचते दिखे। इस रोड शो के दौरान बेहद अलग-अलग रंगीन नजारा दिखा। कुछ की तो झांकियां भी निकाली गई। अयोध्या राम मंदिर की झांकी भी निकली। साथ ही पटना साहेब गुरुद्वारा की भी झांकी दिखी। वहीं, अयोध्या राम मंदिर की झांकी के पास डांस करते कलाकार भी नजर आए। पटना में पीएम मोदी के रोड शो के वक्त कुछ समय के लिए बिलकुल दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला। हर तरफ जगमगाती लाइटें दिखीं।