Lok Sabha Election 2024: पूरे देश में लोकभा चुनाव 2024 का चौथा चरण का मतदान चल रहा है। वहीं, झारखंड में आज यानी की 13 मई को पहले चरण की वोटिंग 4 सीटों पर हो रही है। ऐसे में हर जगह मतदान के लिए मतदाता बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। लेकिन झारखंड में एक ऐसी जगह है जहां आज लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
चक्रधरपुर प्रखंड के बरकानी गांव में मतदाताओं ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार किया है। बार-बार जनप्रतिनिधि से कहने के बाद भी गांव में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसी को लेकर सभी ग्रामीणों ने मिलकर हल्ला बोल करते हुए वोटिंग का बहिष्कार किया है। सिंहभूम लोकसभा में ये प्रखंड आता है।
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड बूथ संख्या 83 प्राथमिक विद्यालय बारकनी के मतदान केंद्र में एक भी मतदाता नहीं पहुंचे। मतदाताओं को समझने के लिए चक्रधरपुर अंचल अधिकारी और टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव पहुंचे लेकिन मतदाता पदाधिकारी का बात तक नहीं सुना।
ग्रामीणों की एक ही मांग है कि गांव में सड़क और पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार किया जा रहा है। लगातार जिला प्रशासन से सड़क और पेयजल संकट को लेकर अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक गांव में सड़क तक नहीं बना। पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो जाती है।