प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभा और रोड शो किए जा रहे हैं। रविवार 12 मई को PM मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर दिखी। वहीं, अब पीएम मोदी बिहार के बाद झारखंड भी कल यानी की 14 मई को पहुंच रहे हैं। यहां वे गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी झारखंड 19 मई को पहुंचेंगे। यहां जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम मोदी झारखंड आएंगे।
बता दें कि झारखंड के गिरिडीह के पेशम प्रखंड में होने वाली सभा के दौरान प्रधानमंत्री कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के साथ गिरिडीह और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भी संबोधित करेंगे। बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरनी प्रखंड में हो रही इस सभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से टाइट है। सभास्थल से लेकर हेलीपैड तक का जायजा लिया गया है।
वहीं, 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाटशिला के मउभंडार में पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी तैयारी शुरू कर दी हैं। रविवार को जिले के एडीएम, ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ के संग पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के तैयारियों का जायजा लिया। जनसभा स्थल मउभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान का निरीक्षण किया गया। इसके बाद प्रस्तावित हैलीपेड स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ पर कंट्रोल बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।