बिहार के मोतिहारी जिले में सोमवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला. तेज हवा और बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, इस घटना में दो भैंसों की भी मौत हो गई.
दोनों मृतकों की हुई शिनाख्त
मृतकों में से एक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील राम के रूप में हुई है. वहीं, दूसरी मृतका 17 वर्षीय हसरत खातून है, जो ढाका थाना क्षेत्र के कुसमहवा मेला गाछी गांव की रहने वाली थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बच्ची का इलाज जारी
घटना में घायल हुई 11 वर्षीय काजल कुमारी की पहचान घोड़ासहन गांव निवासी सीताराम प्रसाद की बेटी के रूप में हुई है. वज्रपात की चपेट में आने से वह झुलस गई थी. स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
दो भैंसों की भी मौत
फेनहारा थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत के रतनवा गांव में वज्रपात की वजह से विजय राय और किशोरी राय की दो भैंसों की भी मौत हो गई.
आपदा के दौरान सावधानी बरतें
बारिश और तूफान के मौसम में वज्रपात का असर रहता है. ऐसे में लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे सावधानी बरतें और खुले स्थानों पर जाने से बचें. पेड़ के नीचे या खंभों के सहारे खड़े होने से भी बचें.