औरंगाबाद के बारुण थाना की पुलिस ने शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. कराकाट चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस को भारी मात्रा में शराब और दो देसी कट्टा बरामद करने में कामयाबी मिली है. साथ ही इस मामले में दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में जंगली बिगहा गांव के रमेश सिंह और रोहतास जिले के न्यू डिलिया के रहने वाले सूरज कुमार शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि रमेश सिंह अपने बेटे उदय सिंह के साथ मिलकर अपने घर से शराब बेच रहा है. साथ ही उसके पास हथियार भी हैं.
सूचना के आधार पर गठित टीम ने रमेश सिंह के घर दबिश देकर अवैध विदेशी शराब, देशी महुआ शराब के अलावा दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने मौके से ही रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस को तलाश है.
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में सब-इंस्पेक्टर सचिन कुमार, सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव, होमगार्ड जवान धीरेंद्र सिंह, सुदामा सिंह, चौकीदार राजू कुमार और अरुणजय कुमार शामिल रहे. गौरतलब है कि पुलिस ने गोशाला और खलिहान जैसी जगहों पर छिपाकर रखी गई शराब को भी बरामद कर लिया है.
बारुण पुलिस की यह कार्रवाई शराब माफियाओं के लिए एक बड़ा झटका है और यह जिला प्रशासन की शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.