[Insider Live]: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री में ट्विटर पर संग्राम छिड़ गया है। सोमवार की देर रात दोनों ने एक-दूसरे को बहुत बड़ी बात कह दी। मानवताद्रोही और क्रूर निर्दयी शब्द का इस्तेमाल किया गया।
पीएम के भाषण को लेकर खड़ा हुआ सारा बवाल
दरअसल, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। केजरीवाल ने लिखा-प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है।
योगी का जवाब
आदित्यनाथ ने लिखा- अरविंद केजरीवाल का आदरणीय प्रधानमंत्री जी के बारे में आज का बयान घोर निंदनीय है। अरविंद केजरीवाल को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने उनके जैसे लोगों के बारे में कहा है कि झूठई लेना, झूठई देना। झूठई भोजन, झूठ चबेना। सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ृा से कराह रही थी, उसी समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों एवं महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक एवं अमानवीय काम आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रो कहें या
केजरीवाल का अब योगी को जवाब
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।