बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) द्वारा एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। आगामी 16 मई से बिहार के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 6 से दोपहर के 1:30 तक चलेंगे। इसके बाद ही शिक्षक अपने घर को जा सकेंगे। यानी डेढ़ बजे के लगभग शिक्षकों की छुट्टी होगी। उक्त जानकारी शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा पत्र जारी किया गया है। बिहार शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश भी जारी के दिया है।
शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद के द्वारा जारी किए गए लेटर में बताया गया है कि स्कूल सुबह 6:00 बजे से 12:00 तक चलेगा। वहीं, 10:00 बजे से 10:30 तक भोजन का समय रहेगा। इसके बाद 12:00 से 1:30 तक कमजोर छात्रों के लिए मिशन दक्ष क्लास चलाया जाएगा। मिशन दक्ष के तर्ज पर विशेष कक्षाओं का संचालन के साथ उपरोक्त भी यथा गृह कार्य, उपयोगिता की जांच, साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच, मासिक मूल्यांकन की कॉपी की जांच और पाठ टीका का निर्माण करेंगे। वहीं, अतिरिक्त छात्रों के नामांकन और अन्य प्रशासनिक काम भी करेंगे।
बता दें कि पिछले 15 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश चल रहा है। 15 अप्रैल तक स्कूल का समय सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक ही रहेगा। वहीं, बुधवार यानी 16 मई से सभी स्कूलों का नए समय से परिचालन किया जाएगा। पत्र में विशेष कक्षाओं के दौरान छात्र-छत्राओं को मध्याह्न भोजन दस से साढ़े दस बजे के बीच देने का निर्देश भी दिया गया है। गर्मी की वजह से बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव न बड़े इसके लिए ही स्कूल प्रबंधन को समय में बदलाव करने का निर्देश सख्ती से दिया गया है। विभाग ने ये भी आश्वासित करने को कहा है कि इस दौरान स्कूलों में बच्चों की मौजूदगी 90 फीसदी सुनिश्चित की जाए।