वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे। मंगलवार 14 मई को प्रधानमंत्री गिरिडीह में एक विशाल जनसभा को संबोधित किए। इसमें कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार समेत प्रदेश भाजपा और आजसू के नेता शामिल हुए। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि आने में थोड़ी देर हो गई, इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं। मुझे काशी, कोडरमा और गिरिडीह एक जैसा ही लग रहा है। मैं काशी से आप सभी के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आया हूं।
गिरिडीह से एनडीए के AJSU उम्मीदवार सीपी चौधरी, कोडरमा से बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपके वोट से मजबूत सरकार बनेगी। मजबूत सरकार देश का हित देखती है। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में अब नक्सलवाद का दायरा सिकुड़ गया है। बीजेपी ने नक्सली हिंसा पर लगाम लगाया है। झारखंड अब नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनेगा। नक्सलवाद का खत्म करना मोदी की गारंटी है।
वहीं, कोडरमा में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग हेलीपैड से लेकर रैली ग्राउंड तक उनके काफिले के साथ-साथ दौड़ते नजर आए। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी पीएम को देखने के लिए हेलीपैड से लेकर रैली ग्राउंड तक उनके काफिले के साथ दौड़ते नजर आए. पीएम मोदी ने पूरे रास्ते सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। कोडरमा में पीएम का भाषण सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था।