जमीन घोटाले के बाद अब टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी की लगातार कार्रवाई चल रही है। मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता और मंत्री आलमगीर आलम से मंगलवार को साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ पूरी नहीं होने की वजह से बुधवार को भी ED ने दफ्तर बुलाया है। जांच एजेंसी को मिले तथ्य और सबूत से आलमगीर की भूमिका पर शक है।
पूछताछ से पहले ईडी कार्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे कानून को मानने वाले हैं, इसलिए ईडी के बुलावे पर पहुंचे हैं। उनसे जो भी सवाल पूछा जाएगा, उसका पूरी ईमानदारी से वे जवाब देंगे।
उनका कहना है कि वे गलत नहीं हैं, इसलिए उन्हें कोई भय नहीं है। देर रात तक मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी पूछताछ करते रहे। ईडी ने उनसे उनकी व उनके पारिवारिक सदस्यों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी लिया।
ईडी कार्यालय में टेंडर कमीशन घोटाले में पूर्व से गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल व संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम भी रिमांड पर हैं। रिमांड पर सातवें दिन भी उनसे पूछताछ हुई है। दोनों से संबंधित ठिकानों से पिछले दिनों ईडी ने 38 करोड़ रुपये की बरामदगी की थी। इनमें दोनों के अलावा दो इंजीनियर व दो ठेकेदारों के ठिकाने शामिल थे।