गुरुवार सुबह, औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर महाराणा प्रताप चौक के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने छात्रों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में आठ छात्राएं घायल हो गईं। घायल छात्राओं में बारुण थाना क्षेत्र के पोखराही गांव निवासी निभा कुमारी, अनु कुमारी, वर्षा कुमारी, उरदीना गांव निवासी पूजा कुमारी, मोनल कुमारी, रिया कुमारी, बसडीहा गांव निवासी मनीषा कुमारी और नवादा गांव निवासी पम्मी कुमारी शामिल हैं।
सभी छात्राएं प्रतिदिन ऑटो से औरंगाबाद क्लास करने आती थीं। गुरुवार सुबह भी वे सभी टेंगरा मोड़ से ऑटो पर सवार होकर क्लास के लिए जा रही थीं। जब उनका ऑटो महाराणा प्रताप चौक से मुड़ रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। हाइवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घायल छात्राओं को सदर अस्पताल पहुंचाया। कुछ छात्राओं की हालत गंभीर है, उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हाइवा चालक की तलाश कर रही है।
यह घटना सड़क सुरक्षा की लापरवाही और तेज रफ्तारी के खतरों को उजागर करती है। छात्रों, अभिभावकों और वाहन चालकों को सड़क नियमों का पालन करना चाहिए और सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।