लोकसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब 20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग है, लेकिन उससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनती है तो उनकी पार्टी इस सरकार को बाहर से अपना समर्थन देगी।
भानुमती का कुनबा है इंडी गठबंधन
अब उनके इस बयान पर बिहार में लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का कोई काम क्लियर नहीं है। पहले खिलाफ होकर चुनाव लड़ेंगे फिर समर्थन देंगे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस, वामदल और तृणमूल कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी है जो दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है। वहीं पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। ममता बनर्जी जिसके खिलाफ चुनाव लड़कर आएंगी और जीतने के बाद उन्हें को समर्थन देने की बात कर रही हैं।
गोबर को हलवा बना देते है PM Modi, गलत हाथों में देश: तेजस्वी यादव
चिराग पासवान ने कहा कि जिस गठबंधन में इतनी फूट है यह भानुमती का कुनबा नहीं है तो क्या है ? यहां किसी की कोई नीति नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। सबको सबकी एक ही विचारधारा है कि कैसे एक दूसरे के गला काट के सत्ता के करीब पहुंच जाए। देश की जनता है तमाम बातें देख रही है। देश मे भाजपा 400 पार करेगी।
बता दें कि ममता बनर्जी ने पांचवे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो बाहर से समर्थन दिया जाएगा। ये अलग बात है कि ममता ने अपने बयान में साफ कर दिया कि वे सिर्फ दिल्ली वाले इंडिया गठबंधन की बात कर रही हैं और उनका बंगाल की लेफ्ट और कांग्रेस से कोई नाता नहीं है। ये बताने के लिए काफी है कि समर्थन में शर्तों के तहत देने की बात हो रही है।