बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर गर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो केंद्र में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का बाहर से समर्थन करेगी। केंद्र की सत्ता से बीजेपी के बाहर होने पर मैं गठबंधन ‘इंडिया’ से सीएए, एनआरसी और यूसीसी वापसी लेने को कहूंगी। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। उनके इस बयान पर बिहार में लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों का कोई काम क्लियर नहीं है। पहले खिलाफ होकर चुनाव लड़ेंगे फिर समर्थन देंगे। वहीं ममता के बयान पर jdu के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा jdu के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तंज कसा है उमेश कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ कागज पर इंडी गठबंधन चल रहा है। jdu के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इंडिया गठबंधन है भी क्या वह पहले ही बर्बाद हो चुका है सिर्फ कागज पर चल रहा है।
Mamta Banerjee के बयान पर बोले Chirag Paswan, भानुमती का कुनबा है इंडी गठबंधन
‘भ्रम फैला रहे तेजस्वी’
तेजस्वी के बयान पर भी कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी है जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार ने कहा था कि 2014 मे जो आए थे 2024 में चले जाएंगे, और नीतीश कुमार का हमको मौलिक समर्थन प्राप्त है इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि वह भ्रम फैला रहे हैं जनता को भर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता सब जान चुकी है उन्होंने कहा कि हमारे नेता के काम को वह अपना क्रेडिट लेना चाह रहे हैं।तेजस्वी यादव के बयान पर की nda का सुपड़ा साफ हो गया है उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए 4 जून को पिछले बार भी जीरो आया था इस बार भी जीरो ही आएगा।