लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बिहार में भाजपा के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। आज बिहार में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबानी में जनसभा करने वाले हैं। वहीं कल, 15 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवहर में जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी भी अब तक बिहार में 6 सभाएं कर चुके हैं। अब खबर मिली है कि पीएम मोदी छठे चरण के चुनाव से पहले एक बार फिर बिहार आने वाले हैं।
अभी हाल ही में 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में एतिहासिक रोड शो किया था। अब 21 मई को पीएम मोदी सीवान और पूर्वी चंपारण में सभा करने वाले हैं। बिहार बीजेपी की ओर से दोनों चुनावी रैलियों को लेकर प्रस्ताव भेज दिया गया है। एक दो दिन के अंदर इसकी विधिवत मंजूरी मिलने की संभावना है। लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का यह सातवां दौरा होगा।
CM Nitish पहुंचे दिवंगत भाजपा नेता सुशील मोदी के घर, परिजनों को दी सांत्वना
इससे पहले पीएम मोदी ने 12 मई को पटना में रोड शो किया था। पीएम मोदी अगले दिन पटना साहिब भी गए थे। 13 मई को बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित भी किया था। पीएम ने हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए वोट मांगे थे। मुजफ्फरपुर में राजभूषण निषाद के लिए सभा की तो वहीं छपरा में जनसभा कर पीएम मोदी ने राजीव प्रताप रूडी के लिए प्रचार किया था।
वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम पूर्वी चंपारण और सीवान में 21 मई को चुनावी सभाएं करने वाले हैं। पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राधा मोहन सिंह मैदान में हैं तो सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा खड़ी हैं।