बिहार की काराकाट सीट (Karakat Loksabha Seat) के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 27 में से 13 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद बवाल मचा है। कैंडिडेचर कैंसिल होने से नाराज अभ्यर्थियों ने साजिश के तहत नामांकन रद्द किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। साथ ही एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नॉमिनेशन पेपर में कई गड़बड़ियां गिनाई गई है। इसके बावजूद उनके नामांकन पत्र स्वीकार करने पर सवाल उठाए गए हैं।
पवन सिंह ने की चुनाव आयोग से शिकायत
नामांकन पत्र स्वीकृत होने के बावजूद निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के नाम निर्देशन पत्र में त्रुटियों को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। हालांकि, इसे लेकर उन्होंने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया है। जबकि, उपेंद्र कुशवाहा ने अपना पक्ष रखा है।
PM मोदी की आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां, इन शहरों को करेंगे संबोधित
वो सब चलता है- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया कि जिन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है, वो साजिश का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा का पैन नंबर गड़बड़ है और इनकम को लेकर भी साफ-साफ ब्यौरा नहीं दिया गया है। इस पर कुशवाहा ने कहा कि वो सब चलता है, इसका कोई मतलब नहीं है। नामांकन सेलेक्ट होना और रिजेक्ट होना, उसका एक निश्चित समय-सीमा होता है। समय-सीमा समाप्त है, जिनका भी सेलेक्ट होना था सेलेक्ट हो गया। जिनका भी रद्द होना था, रद्द हो गया। मीन-मेख निकालने वाले निकालते रहें, जिनकी मर्जी, उसमें हम क्या कर सकते हैं। इसका कोई अर्थ नहीं है। हालांकि, उपेंद्र कुशवाह ने गड़बड़ियों को खारिज नहीं किया है।