बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो शाम लगभग 5:00 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना आने का मुख्य कारण आगामी 10 फरवरी को होने वाले राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को बताया गया है।
दो महीने पहले पटना आये थें

जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर फैसला होना है बताया जा रहा है कि इस बैठक में लालू प्रसाद यादव पार्टी की निर्दोष की घोषणा कर सकते हैं। इसके पहले लालू प्रसाद यादव अंतिम बार दो महीने पहले पटना आये थें। दो माह पहले बेटे तेजस्वी यादव की शादी के दौरान पटना आए थें। लेकिन स्वास्थ समस्याओं के कारण जल्द ही वह दिल्ली वापस लौट गए थे। इस दौरान लगभग चार साल बाद वह पार्टी कार्यालय भी गए थे, जहां उन्होंने पार्टी के सिंबल लालटेन का भव्य पत्थर की मूर्ति का उद्घाटन किया था।
