भागलपुर पुलिस (Bhagalpur Police) को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद किया है। वहीं पुलिस ने उस ट्रक में लगे जीपीएस को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में सीनियर एसपी बाबू राम ने बताया कि विक्रमशीला टीओपी चेकपोस्ट पर चेकिंग के क्रम में एक ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। इसी क्रम में पुलिस ने ट्रक का 7 किलोमीटर तक पीछा कर विक्रमशीला सेतु के उस पार जान्हवी चौंक पर उसे पकड़ लिया। बता दें की ट्रक में भूषा भरा था और उसी भूषे के अंदर भारी मात्रा में शराब छिपाई गई थी।
बड़ी मात्रा में शराब बरामद
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। चालक ने खुद को राजस्थान का रहने वाला बताया है। हालांकि बरामद ट्रक यूपी का है। ट्रक को खाली करने में घंटों लगेंगे। वहीं देर रात तक बरामद शराब कितनी है इसकी जानकारी दी जाएगी। एसएसपी ने कहा कि हमलोगों को बड़ी उपलब्धि मिली है। हमेशा कम मात्रा में शराब जब्त होती थी लेकिन आज बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है।