पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान भी वे बिहार में रात्रि विश्राम करेंगे। बीते 10 दिनों में यह दूसरा मौका होगा, जब पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए पटना स्थित राजभवन में रुकेंगे। पीएम मोदी का यह रात्रि विश्राम 20 मई को होगा। पश्चिम बंगाल की रैलियों के बाद 20 मई की शाम पीएम मोदी पटना पहुंचेंगे। इसके बाद 21 मई की सुबह ही पीएम मोदी पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे।
‘पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई… इन असल मुद्दों पर बात नहीं करते मोदी’
सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी शामिल नहीं हो सके थे। जिस दिन सुशील मोदी का अंतिम संस्कार हुआ, उस दिन पीएम मोदी वाराणसी में थे और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना था। सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे। लेकिन पीएम मोदी तब शरीक नहीं हो सके थे। अब पीएम मोदी इस बिहार दौरे में सुशील मोदी के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे।
12 मई को पीएम मोदी ने पटना में किया था रोड शो
इससे पहले पीएम मोदी 12 मई को पटना आए थे। तब उन्होंने पटना में रोड शो किया था। इसके बाद हाजीपुर, सारण और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा की थी।