भागलपुर के लोदीपुर थाना (Lodipur Police Station) क्षेत्र के बायपास के समीप 5 फरवरी कि शाम हत्या मामले का भागलपुर पुलिस ने आज, 8 फरवरी को उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में घायल युवक दीपक मिश्रा ने ही वारदात को अंजाम दिया है। उसने अपने चाचा रौशन मिश्रा को मौत के घाट उतारा था। वहीं दीपक बेहोशी का नाटक कर रहा था और पहले दिन उसने पुलिस को बयान भी नहीं दिया था।
2 कट्ठा प्लाट का विवाद
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आशीष मिश्रा उर्फ रौशन की हत्या दीपक ने की थी। जिसमें 2 कट्ठा प्लाट का विवाद था। वहीं पहले भी दोनों के परिवार के बीच मारपीट हुई थी। फिर कुछ दिनों से दीपक मिश्रा आशीष का विश्वास जितने के लिए उसके साथ घूमने लगा और उसके बाद 5 फरवरी को बायपास के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बताया की इस मामला का उद्भेदन 48 घंटे के भीतर हुआ अगर घटना वाले दिन बायपास जाम नहीं रहता तो हमलोग दूसरे दिन ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेते। जाम कर रहे लोगों पर विधि व्यवस्था की स्थिति में खलल उत्पन्न करने के विरुद्ध धारा 353 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि हत्या के बाद बायपास पर 5 घण्टे तक बवाल हुआ था बैजानि के लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया था। 5 दिनों के अंदर गिरफ्तारी के मांग पर सभी प्रदर्शनकारी अड़े थे। वहीं पुलिस ने 48 घण्टे की अंदर अनुसन्धान कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया।