पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से आये निर्देश के अनुसार 20 और 21 मई को पटना में जिन जगहों से होकर पीएम मोदी को गुजरना है उसके 5 किलोमीटर के दायरे को अस्थाई रेड ज़ोन घोषित किया गया है। पटना हवाई अड्डा, राजभवन, भाजपा पार्टी कार्यालय, मा0 पूर्व उप-मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के आवास आदि स्थलों का परिभ्रमण संभावित है।
रेड ज़ोन घोषित होंगे ये एरिया
पटना परिभ्रमण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपर्युक्त चिन्हित स्थलों को Temporary Red Zone घोषित किये जाने को लेकर Drone, Hot air balloon, Para Moters, Para-gliders, Powered Hand Gliders सहित इसी प्रकार के अन्य non-conventional flying objects का उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश प्राप्त है।
बता दें कि बीते 10 दिनों में यह दूसरा मौका होगा, जब पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए पटना स्थित राजभवन में रुकेंगे। पीएम मोदी का यह रात्रि विश्राम 20 मई को होगा। पश्चिम बंगाल की रैलियों के बाद 20 मई की शाम पीएम मोदी पटना पहुंचेंगे। इसके बाद 21 मई की सुबह ही पीएम मोदी पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे।
टेस्ट में फेल हुई पतंजलि की सोन पापड़ी, मुश्किल में बाबा रामदेव
सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी शामिल नहीं हो सके थे। जिस दिन सुशील मोदी का अंतिम संस्कार हुआ, उस दिन पीएम मोदी वाराणसी में थे और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करना था। सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे। लेकिन पीएम मोदी तब शरीक नहीं हो सके थे। अब पीएम मोदी इस बिहार दौरे में सुशील मोदी के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात करेंगे।