लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को गोपालगंज में मतदान होना है। 20 लाख मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे तो वही चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इस दौरान अजब गजब के प्रचार अभियान देखने को मिल रहे हैं। अमूमन प्रत्याशी अपना रुतबा दिखाने के लिए बड़ी बड़ी महंगी गाड़ियों से प्रचार और रोड शो करते हैं। लेकिन गोपालगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रह हैं।
चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा
गोपालगंज लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सतेन्द्र बैठा अपने चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा में है। सत्येंद्र बैठा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने गधा पर बैठकर समाहरणालय पहुँचे थे जिसकी खूब चर्चा हुआ थी। तो वही अब सत्येंद्र गधा पर बैठकर मतदाताओं के बीच जा रहे व वोट मांग रहे हैं। सत्येंद्र के साथ आधा दर्जन लोग गधा पर बैठकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं।
‘मोदी 5 किलो भीख की तरह सड़ा-गला अनाज देते हैं, भाजपा को वोट मत देना’
निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा के मुताबिक उन्हें मतदाता पसंद कर रहे हैं। वोट देने की बात कर रहे हैं। गधा पर बैठकर नामांकन में जाना व वोट मांगना लोगो को पसन्द आ रहा। मतदाता कह रहे गरीब नेता है इसको समर्थन दिया जायेगा। बता दें कि कुचायकोट प्रखंड के के शामपुर गांव के रहने वाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।