इंडी गठबंधन की सरकार आने पर आपकी आधी संपत्ति छीन ली जाएगी इतना ही नहीं अगर आपके पास दो भैंस है तो एक ले ली जाएगी। पीएम मोदी के दिए इस बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पलटवार किया है। राजद सुप्रीमो ने कहा कि ऊंट ले जाइए आप। उनको ऊंट दे देंगे। । वो आएं और ऊंट ले जाएं। हमलोग उनको ऊंट दे देंगे। इसके आगे उनके बारे में क्या ही बोलना है।
‘CM नीतीश के एनडीए में शामिल होते ही जातिय जनगणना का राग अलापने लगी कांग्रेस’
’17 महीने में तेजस्वी ने जनता का विश्वास जीता है’
वहीं, पीएम के लगातार बिहार आने पर भी लालू ने कटाक्ष किया। लालू यादव ने कहा कि उनका बार-बार आना यह बता रहा है कि अब उनका अंत हो गया है। इंडिया गठबंधन के जीत का दावा करते हुए लालू यादव ने बिहार में भी अब घर-घर में तेजस्वी मॉडल की चर्चा होने लगी है। तेजस्वी ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय किए गए अपने वादे सत्रह महीने के कार्यकाल में पूरा कर जनता का विश्वास जीता है।