[Team Insider] जमशेदपुर में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस महकमा लग गया है।इसको लेकर जिले के पुलिस मुखिया ने मंगलवार को क्राइम मीटिंग की। जिसमे जिले के एसपी तमाम डीएसपी, इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। जिन्हें लंबित अनुसंधान को जल्द पूरा करने समेत अपराध पर नकेल कसने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
अपराधियों पर नकेल कसने का टारगेट
एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवानन ने क्राइम मीटिंग को लेकर बताया कि पिछले साल के कार्यों का आंकलन के आधार पर नए साल का टारगेट निर्धारित किया गया है। अपराधी, अपराध और अनुसंधान में क्या कमियां और खूबियां रही है। इसका विश्लेषण किया गया है। साथ ही कौन पुलिस पदाधिकारी बेहतर काम कर रहे है और कौन शिथिल है। इसका भी आंकलन किया गया है।
काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बेहतर अनुसंधान और अपराध पर अंकुश लगाने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया है। साथ ही जिनकी भूमिका शिथिल रही है।उन्हें दंडित किया गया है। उन्होंने कहा है कि काम में लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर पैनी नजर है। अगर सही तरीके से काम करते नहीं पाये जाएंगे।तो उनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।