बिहार में मौसम ने अचानक करवट बदली है। पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से झेल रहे लोगों को राहत मिली है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। अररिया, मुजफ्फरपुर और वैशाली सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय सिस्टम की वजह से राज्य में नमी वाली हवाओं का आगमन हुआ है, जिससे बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बिहार में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अगले 48 घंटों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान है। विभाग ने आगामी दिनों के लिए निम्न चेतावनी जारी की हैं।
21 मई को दक्षिणी जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना। औरंगाबाद, कैमूर, अरवल और जहानाबाद जिलों में लू का प्रकोप जारी रह सकता है। 22 मई को पूर्वी बिहार के जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना। 23-24 मई को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश और वज्रपात का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी आशंका है।
पिछले कुछ दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहे तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। नवादा सहित कई जिलों में तो सुबह 11 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। आज सुबह हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई है।
मौसम विभाग ने लोगों को आगामी दिनों में बारिश और वज्रपात के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर खुले आसमान में या पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। इसके अलावा, हीट वेव की संभावना बनी हुई है, लिहाजा पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें, हल्के रंग के कपड़े पहनें और धूप से बचाव के लिए छाते का इस्तेमाल करें। विभाग ने लोगों को नवीनतम मौसम अपडेट के लिए उनकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन को देखने की सलाह दी है।