बिहार में अब छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पूर्वी चंपारण और सीवान जाएंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। मंगलवार, 20 मई की रात उन्होंने पटना के राजभवन में विश्राम किया। सुबह ईको पार्क में योग किया। इसके बाद पीएम मोदी मोतिहारी के लिए पहुंचे हैं। यहां गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एनडीए प्रत्याशियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने बापू की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल, जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और सुनील कुमार ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। राधामोहन सिंह ने कहा कि कमल छाप पर बटन दबाकर पीएम मोदी को मजबूत बनाइए। उन्होंने एनडीए को वोट देने की अपील की।
Lok Sabha Election 2024: सांसद जयंत सिन्हा ने नहीं किया मतदान, BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि आपका ये सैलाब बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में क्या होने वाला है। पीएम ने कहा कि इसके पहले के सभी चरणों में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। पीएम ने कहा कि खुदको जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।
यहां से करीब सवा घंटे बाद पीएम सीवान जाएंगे। गोरियाकोठी इलाके में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 9 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आए हैं। मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशी राधोहन सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे, वहीं शिवहर और पश्चिमी चंपारण के वोटर को भी साधने का प्रयास करेंगे।
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई
इधर, पीएम नरेंद्र मोदी के मोतिहारी सभा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा गहनता से जांच किया जा रहा है। वहीं नेपाल से आने वाले प्रत्येक चार पहिया वाहन, टमटम, ई रिक्शा व मोटरसाइकिल से आने वाले प्रत्येक लोगों को समान जांच कर तभी भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है।