बिहार में अब छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचे हैं। एनडीए प्रत्याशियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने बापू की मूर्ति भेंट कर उनका स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल, जदयू प्रत्याशी लवली आनंद और सुनील कुमार ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। राधामोहन सिंह ने कहा कि कमल छाप पर बटन दबाकर पीएम मोदी को मजबूत बनाइए। उन्होंने एनडीए को वोट देने की अपील की।
पीएम नरेंद्र मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि आपका ये सैलाब बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में क्या होने वाला है। पीएम ने कहा कि इसके पहले के सभी चरणों में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। पीएम ने कहा कि खुदको जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।
इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त
पीएम मोदी ने भोजपुरी में चंपारण के लोगों को प्रणाम किया। अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि पांचवे चरण के चुनाव में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है। खुद को जनता का माय-बाप समझने वालों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखते रह जाएगी। 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस और राजद जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है। चार जून को इंडी गठबंधन के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा। यह प्रहार होगा देश में भ्रष्टाचार पर। यह प्रहार तुष्टिकारण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाले विकृत मानसिकता, महिला विरोधी मानसिकता वाले लोगों पर होगा।
PM In Motihari Live : पूर्वी चंपारण में NDA प्रत्याशी राधोहन सिंह के पक्ष में चुनावी सभा
देश के 60 साल बर्बाद कर दिया
पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण में बापू ने सत्याग्रह और स्वच्छाग्रह का प्रयोग किया। इसी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस को आजादी के बाद आंदोलन करना चाहिए था। पूज्य बापू की स्वच्छता अभियान को देश में संस्कार बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला था। लेकिन, सत्ता में आने के बाद उन्होंने बापू के आदर्श, आचार और विचारों को छोड़ दिया। उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ एक परिवार को आगे पर दे दिया। कांग्रेस और उसके साथियों को मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिया। तीन-चार पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। जब आपने गरीब मां के बेटे को सेवा करने का अवसर दिया तो घर-घर शौचालय पहुंचा। इसके बाद पीएम मोदी ने विकास योजनाओं को गिनाया।
Lok Sabha Election 2024: सांसद जयंत सिन्हा ने नहीं किया मतदान, BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
बता दें कि मोतिहारी के बाद पीएम सीवान में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम बीती रात ही पटना पहुंचे हैं। आज सुबह वे राजधानी के ईको पार्क में योगा करने के बाद पटना से मोतिहारी के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी बीते 10 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आए हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह सातवां बिहार दौरा है।