छपरा में राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई ह वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दी गई है वहीं दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है। इस घटना के बाद दो बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस घटना के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए घटना को उकसाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है।
PM In Motihari Live : जंगलराज के वारिस, यूपी का शहजादा… पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर ऐसे साधा निशाना
लोकतंत्र का गला घोटने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
इस घटना के बाद RJD नेता मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया आई है। राजद नेता ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। ये शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो स्थिति को नियंत्रण में करें और चिन्हित करें कि कौन से लोग लोकतंत्र का गला घोटना चाहते हैं। जनता की अदालत में इंडिया गठबंधन, राष्ट्रीय जनता दल और हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं। जनता वोट की चोट से सबक सिखाने का काम कर रही है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। बता दें कि बिहार के सारण लोकसभा सीट पर चुनाव के बाद मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है।
घटना के लिए उकसाने वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई
वहीं इस घटना के बाद राजद सुप्रीमों लालू यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने प्रशासन से शांति की अपील करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है इसके साथ ही उनलोगों पर भी कार्रवाई की मांग की है जिन्होने घटना के लिए उकसाया है।
चुनाव के बाद हुई झड़प में एक ही हुई थी मौ’त
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह छपरा शहर में भिखारी ठाकुर चौक के पास ही यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि भिखारी ठाकुर चौक स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़ा तेलपा के पास दो गुटों में भिड़ंत हो गई। दोनों गुट में से एक भाजपा का समर्थक था जबकि दूसरा राजद का। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत ऑन स्पॉट ही हो गई। मृतक की पहचान चंदन राय के रूप में हुई है। वही घायलों में बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी शंभू राय का पुत्र गुड्डू कुमार, बिहारी राय का पुत्र मनोज कुमार तथा धर्मनाथ राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल है। जिसमें मनोज कुमार के सिर में गोली लगी है, जिसके कारण मनोज और गुड्डू को पीएमसीएच रेफर किया गया है।