बिहार के छपरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और राजद कार्यकर्ता के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है इस हिंसा का आरोप एनडीए की ओर से राजद पर लगाए जा रहे हैं वहीं राजद इस हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है। इस हिंसा पर हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने रोहिणी को घेरा है और उन्हें हिंसा के लिए जिम्मेदार बताया है।जीतन राम मांझी ने रोहिणी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरजेडी ने पहले लोगों को भड़काया गोलीबारी करवाई। इसके बाद घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से रोहिणी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गोलियां चलती रहेगी… रूडी के बयान पर भड़के Pappu Yadava,कहा – मतलब क्या बिहार में जंगलराज है?
मांझी ने रोहिणी पर कार्रवाई की मांंग की
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को इस मामले पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का नाम लिए बिना कहा कि ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा। खुद गोलियां चलवा कर सरकार पर तोहमत लगा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि छपरा गोलीकांड को भड़काने वाली सिंगापुर की एलपीवाई एंड कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे उन्हें पता लग जाए कि कानून का राज किसे कहते हैं। बता दें छपरा में हुई इस हिंसक घटना में एक राजद कार्यकर्ता की मौत हो गई थी वहीं दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है।