लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में कई सीटों पर मुकाबले बेहद दिलचस्प देखने को मिल रहे हैं। बिहार की चर्चित शिवहर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे तो इस सीट पर जेडीयू की लवली आनंद और राजद की रितु जयसवाल मुख्य मुकाबले में हैं लेकिन दलों के बीच रिश्तों की छाप सुर्खियों में है। कहीं भाई भाई के खिलाफ है तो कहीं एक भाई विरोधी दल का सारथी बना है तो दूसरा पार्टी के लिए लड़ाई लड़ रहा।
राणा रणजीत सिंह और राणा रणधीर सिंह आमने-सामने
सबसे अधिक चर्चा में हैं पूर्व सांसद सीताराम सिंह के छोटे पुत्र राणा रणजीत सिंह। सिर पर जालीदार टोपी और माथे पर टीका लगाकर मैदान में घूम रहे वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के टिकट पर मैदान में हैं। उनके निशाने पर हैं NDA प्रत्याशी लवली आनंद। उनका कहना है कि लवली के पति आनंद मोहन ने ही उनके पिता सीताराम सिंह को हराया था। वह पिता की हार का बदला लेने के लिए मैदान में हैं।
महाराजगंज लोकसभा : 18 चुनावों में 4 बार भूमिहार जीते, 14 बार राजपूत सांसद बने, फिर वही लड़ाई
राजपूत, मुसलमान, वैश्य और अन्य वोटों को अपनी जीत का आधार बता रहे हैं। लवली आनंद के अलावा राणा रणजीत के निशाने पर उनके भाई पूर्व मंत्री सह मधुबन से भाजपा विधायक राणा रणधीर सिंह भी हैं। वे जिले में भाजपा पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में राजग प्रत्याशी लवली आनंद के लिए प्रचार-प्रसार का जिम्मा दिया है। इस तरह यह दोनों भाई इस चुनावी समर में आमने सामने आ गए हैं।
दो और भाइयों की भी चर्चा
राणा रणजीत सिंह और राणा रणधीर सिंह के अलावा इस सीट पर दो और भाइयों की भी चर्चा हो रही है। ये हैं पंडित रघुनाथ झा के पौत्र नवनीत कुमार झा और राकेश झा। नवनीत पिछले विधानसभा चुनाव में राजद से जदयू में चले गए थे। इस लोकसभा चुनाव में वापस राजद में शामिल हो गए हैं। वह इन दिनों राजद प्रत्याशी रितु जयसवाल के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे हैं। तो वहीं उनके भाई राकेश झा शुरू से ही भाजपा में रहे हैं। इन दिनों वे भाजपा के चुनावी अभियान में जुटे हैं और लवली आनंद के लिए प्रचार कर रहे हैं।
छठा चरण : वाल्मिकीनगर में BJP और Congress के बागी प्रत्याशी बिगाड़ेंगे RJD और JDU का खेल !
इसके अलावा जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के लिए पति व पूर्व सांसद आनंद मोहन, विधायक पुत्र चेतन आनंद, अंशुमन आनंद, पुत्री सुरभि आनंद और बहू आयुषी भी जनसंपर्क में जुटी हैं। तो वहीं राजद प्रत्याशी रितु जयसवाल की जीत के लिए उनके पति सेवानिवृत्त आईआरएस अरुण कुमार भी वोट मांग रहे हैं।