कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है, इसको लेकर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। चिराग ने कहा जैसे जैसे चुनाव के चरण बितते जा रहे हैं उनकी पार्टी के नेता मर्यादा भूल रहे हैं पहले तो पार्टी के नेता अपशब्द बोलते थे लेकिन अब कांग्रेस के खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस तरीके से भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं ऐसे में यह बात प्रमाणित होती है कि रुझान इनके पास भी पहुंच रहे हैं।
झारखंड कैश कांड में एक और खुलासा, 1 महीने में आलमगीर ने कमा लिए 123 लाख रुपए; जानें कैसे
बीजेपी को अभी तक की सबसे बड़ी जीत मिलने वाली है
चिराग ने कहा कि इनको इनको पता चल गया है कि 5 सीटों में कितनी बुरी तरीके से यह लोग चुनाव हार रहे हैं। इन पांच चरणों में जिस तरीके से मतदान हुआ है 300 से 315 तक का आंकड़ा हम लोग पर कर चुके हैं अब 25 तारीख वाला और 1 तारीख वाला मतदान इसमें हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे, और अगर इस बार पूरा एनडीए मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा और कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर जाती है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। ऐसे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि वह बौखलाहट उनके अंदर बढ़ती जा रही है अपनी सीट कम होता देख, एनडीए अनप्रेसिडेंटेड जीत की ओर अग्रसर हो रहा है इसी बौखलाहट में लोग ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।