पांचवे चरण के चुनाव के बाद बिहार के सारण में रोहिणी आचार्य के साथ राजद नेता भोला यादव गए थे भोला यादव और सारण संसदीय सीट से उम्मीदवार रोहिणी आचार्य नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित मतदान केंद्र संख्या- 318 और 319 पर पहुंचे थे। वोटिंग खत्म होने के बाद दोनों के बूथ पर पहुंचने को लेकर लोगों ने हंगामा किया था और बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारी हंगामा हुआ था। बीजेपी और राजद के बीच पत्थरबाजी और गोली भी चली थी जिसमें तीन लोगों को गोली लग गई, जिनमें एक की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ एक्शन लेते कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। वहीं अब रोहिणी के साथ बूथ पर जाने पर राजद नेता भोला यादव की भी मूश्किलें बढ़ गई है राजद नेता के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है।
जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र पर आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव के जाने पर आपत्ति जताई है और इसे पूरी तरह से अवैध बताया है। जिला प्रशासन ने भोला यादव पर अब छपरा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सारण के डीएम अमन समीर ने आरजेडी नेता भोला यादव का चुनाव के दौरान रोहिणी आचार्य के साथ भ्रमण को अवैध बताया है और उनके खिलाफ सीओ के जरिए आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। बता दें कि राजद नेता भोला यादव ने बुधवार को मतदान केंद्र पर अपनी मौजूदगी को जायज बताया था और कहा था कि उनको चुनाव आयोग से अनुमति थी हालांकि, सारण डीएम अमन समीर ने इसे अवैध बताया है। सारण डीएम अमन समीर ने स्पष्ट किया है कि भोला यादव आरजेडी के स्टार प्रचारक थे और बाहरी जिले के थे, लिहाजा उनका चुनाव के दौरान घूमना पूरी तरह से अवैध था।