[Team Insider] राज्य के चार जिलों में 24 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। इन चारों जिलों में हजारीबाग, कोडरमा, चतरा और गिरिडीह शामिल है। इन जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार सुबह 4:00 बजे से इंटरनेट सेवा बंस कर दी गई थी। इंटरनेट सेवा ठप रहने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई थी।
झारखंड में कश्मीर की तरह इंटरनेट सेवा ठप
पहला मौका था जब झारखंड में कश्मीर की तरह इंटरनेट सेवा ठप करनी पड़ी थी। हालांकि स्थिति समान्य में काफी देर पहले हो गई थी, लेकिन एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद ही रखा गया था। अब स्थिति सामान्य हो गई है। लेकिन लॉ एंड ऑर्डर सुचारू रहे, इसे ध्यान में रखते हुए चौक चौराहों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी युवक की मौत
दरअसल रविवार रात सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हजारीबाग में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद दूसरे पक्ष की ओर से आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और मामला को शांत कराते हुए शहर में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात किया है। ताकि विशेष चौकसी रखी जा सके।
लॉ एंड ऑर्डर के लिए उठाया गया था कदम
इंटरनेट सेवा के ठप रहने की वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा थ। लेकिन इन चारों जिलों का आपस में कनेक्शन था। इस वजह से इंटरनेट सेवा बंद की गई थी। लॉ एंड ऑर्डर सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाए गए था।