स्वस्थ एवं समृद्ध बिहार के लिए आज स्वस्थ बिहार महाअभियान संस्था का गठन किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं जदयू के पूर्व प्रवक्ता दक्षिण बिहार प्रांत चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह हैं एवं महासचिव शहर के चर्चित समाजसेवी सूरत सिन्हा हैं । इस संदर्भ में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संस्था के माध्यम से बिहार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए चिकित्सकों समाजसेवियों एवं जनता का सहयोग लेते हुए कार्य किया जाएगा जिसमें आम नागरिक लाभान्वित होंगे इस अवसर पर डॉ सुनील ने कहा कि मेडिकल कैंप कैंप एवं अंग दान अभियान चलाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
चलंत कैंप लगाकर जांच
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव सुरेश सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले ही संस्था के माध्यम से और के सभी पार्क सार्वजनिक स्थल में चलंत कैंप लगाकर बीपी शुगर की जांच की जाएगी एवं मूल्यों को समुचित स्वास्थ्य लाभ देने का प्रयास किया जाएगा । बाद के दिनों में संस्था बिहार के प्रसिद्ध जिलों में गांव में छोटे कस्बों में जहां स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारियां नहीं रहती है वहां जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा । निश्चित रूप से अभियान से उन मरीजों को अवश्य फायदा होगा जो इलाज के अभाव में कई समस्याओं से ग्रसित रहते हैं । संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर ने कहा कि यह संस्था जनहित में ईमानदारी से प्रयास करेगी । चिकित्सक डॉ प्रसाद ने कहा कि संस्था के माध्यम से जमीन स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि आगे ले जाया जाएगा और कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ।