लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में सरगर्मी बढ़ी हुई है। 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं। वहीं, 2 और चरणों की वोटिंग बची हुई है। ऐसे में इस 2 फेज को लेकर भी सभी बड़े-बड़े नेता चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं। मंत्रियों द्वारा लगातार जनता ने बीच जानकर चुनावी रैली कर उनको लुभाने की कोशिश जारी है। इसी कड़ी में 28 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दुमका आ रहे हैं। पीएम यहां हवाईअड्डे पर संथालपरगना प्रमंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों से अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। बीजेपी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता पिंटू अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
28 मई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुमका में कार्यक्रम तय हुआ है। वह यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर संथालपरगना प्रमंडल के दुमका, गोड्डा और राजमहल के प्रत्याशी सीता सोरेन, निशिकांत दुबे और ताला मरांडी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम तय होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने दुमका हवाई अड्डा परिसर का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुचारु रूप से कैसे संचालित किया जाए, इसे लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बता दें कि पीएम मोदी का कार्यक्रम पहले 28 मई को राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित था, लेकिन इसमें संशोधन कर अब इसे दुमका में आयोजित किया जा रहा है।