गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आए। जहां उन्होंने आरा में जनसभा को संबोधित किया। आरा के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया। अमित शाह ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जय श्री राम के नारे के साथ शाह ने अपनी भाषण की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में एनडीए 310 सीट जीत चुका है, लालू और राहुल का सुपड़ा साफ हो गया है, बिहार में इंडिया का अकाउंट भी नहीं खुलने वाला है।
सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की कब होगी पोस्टिंग? जानें लेटेस्ट अपडेट
‘आरा में आरके सिंह की जीत तय’
शाह ने आगे कहा कि लालू जी और घमंडिया डराता है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, पर मैं बता दूं लालू जी भाजा के लोग पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते। अमित शाह ने आगे कहा कि अगर यहां माले जीत जाती है तो फिर से नक्सलवाद और गोलियां आएंगी। खेत-खलिहान पर फिर से कब्जा होगा, अपहरण की इंडस्ट्री होगी। इसके साथ ही शाह ने भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह की जीत की गारंटी दी।
‘जबतक मोदी है पिछड़ों के आरक्षण पर डाका नहीं डालने देंगे‘
आरा में जनता को संबोधित करते हुए शाह ने जनता से पूछा कि लालू का जंगलराज चाहिए या मोदी का गरीब कल्याण। इस दौरान उन्होंने आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लालू यादव, ममता बनर्जी वगैरह पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देने की बात कह रहे हैं। लेकिन जबतक मोदी है पिछड़ों, अति पिछड़ों के आरक्षण पर डाका नहीं डालने देंगे। इसके साथ ही लोगों से शाह ने अपील करते हुए कहा कि आप 400 पार कराएंगे तो मुसलमानों को जो आरक्षण विपक्ष दे रही है वो पिछड़ों, अतिपिछड़ों को देंगे।