[Insider Live]: सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के जज के तौर पर अधिवक्ता हरीश कुमार को नियुक्त कर दिया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इन अधिवक्ताओं का भी भेजा गया है प्रस्ताव
कॉलेजियम ने एक फरवरी को केंद्र सरकार से एडवोकेट खातिम रजा, डॉ. अंशुमान पांडेय और अधिवक्ता राजीव राय को जज नियुक्त करने की अनुशंसा की। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने खातिम रजा और डॉ. अंशुमान पांडेय को जज नियुक्त किए जाने की सिफारिश की थी। तब केंद्र सरकार ने इन दोनों की नियुक्ति नहीं की थी।