झारखंड में पिछले 24 घंटों में रांची समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ीं. सबसे ज्यादा बारिश खूंटी जिले में दर्ज की गई, जहां 51 मिलीमीटर बारिश हुई.
तापमान में गिरावट, गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी
राज्य में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है. बता दें कि बीते चार दिनों से बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक इसका असर रहने का अनुमान है. इस दौरान राज्यभर में अच्छी खासी बारिश होने के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. साथ ही, अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है.
शनिवार का मौसम
मौसम विभाग ने शनिवार के लिए विशेष रूप से कुछ जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, लातेहार और लोहरदगा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, इन जिलों में वज्रपात का खतरा बना हुआ है, जिसे देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
आगामी दिनों के संभावित तापमान
- देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज: अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस
- कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू: अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस
- बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला: अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
- पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां: अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस