लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में मौसम के साथ ही सियासी पारा भी हाई है। एक तरफ एनडीए नेता इंडी गठबंधन पर पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं इंडी गठबंधन के नेता भाजपा पर संविधान और आरक्षण (Constitution and Reservation) खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगा रहे हैं। चुनाव को लेकर पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोला है।
लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने एक्स पर भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि संविधान को बुरी नजर से देखा तो ईंट से ईंट बजा देंगे। राजद प्रमुख ने लिखा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखा था; इसलिए नरेन्द्र मोदी, भाजपा और संघ भारत का संविधान एवं आरक्षण खत्म करना चाहते है। उन्होंने लिखा कि भाजपा वालों कान खोल सुन लो, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे, उनका कार्य अमिट है। बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे।
लालू यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है? वह कितनी भी चालाकी और साजिशें कर लें लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते। न ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े, अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा होने देंगे।
सुबह 9 बजे तक हरियाणा में सबसे कम तो पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक पड़े वोट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 25 मई को बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार में होने वाले 7वें चरण का लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 7वें चरण में कुल 8 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, बक्सर, आरा और सासाराम लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। जबकि इसी चरण में काराकाट, नालंदा और जहानाबाद में भी मतदान होना है।