लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है। इधर सातवें चरण के लिए भी जोर शोर से प्रचार अभियान चला रहा है। अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दल पूरा जोर लगा रहे हैं। इस बीच आज एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owasi) भी आज पटना पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। और तंज कसते हुए कहा कि तीसरी बार मोदी को पीएम नहीं बनने देना है। जिसपर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है।
‘ओवैसी का बिहार में विरोध होना चाहिए‘
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है ओवैसी नहीं आया है जिन्न का जिन आ गया है। ओवैसी भारत के वैसे नेता है जो देश को 1947 की स्थिति में लाना चाहते हैं ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन है। गिरिराज ने आगे कहा कि ओवैसी इसके सिवा जो राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित नहीं हो, जिनका भाई कहता है 15 मिनट में भारत से हम साफ कर देंगे हिंदुओं को उस ओवैसी का बिहार में उसका विरोध होना चाहिए।