लोकसभा चुनाव में दूसरी बार प्रचार के लिए राहुल गांधी 27 मई को बिहार आएंगे। अपने एक दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान, वे पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में खुसरूपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन, वे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में दरियापुर, पालीगंज में जनसभा करेंगे। इसके बाद वे आरा लोकसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान महागठबंधन के अन्य नेता भी राहुल गांधी के साथ रहेंगे, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, और माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य शामिल हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह भी तीनों लोकसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी के साथ रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आए थे।