लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में छह चरणों के मतदान हो चुके हैं। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। अंतिम चरणों के मतदान को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में बक्सर के ब्रम्हपुर में जनसभा करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि उनको भगवान ने भेजा है। मैं पूछता हूं कि मुझे किसने भेजा है।
अग्निवीर योजना करेंगे बंद
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है अग्निवीर योजना को हम सत्ता में आने के बाद बंद कर देंगे। ब्रम्हपुर की जनसभा में पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता उमड़ी हुई थी।
PM और CM पर भड़के तेजस्वी, कहा- बिहार में आकर बकैती न करें प्रधानमंत्री, काम का हिसाब देना होगा
इस दौरान मुकेश सहनी ने सीधा तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद देश के सभी महत्वपूर्ण संस्थान को निजीकरण करती जा रही है। बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचे गए संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है। भारतीय जनता पार्टी को रोकना होगा। मुकेश सहनी ने कहा कि मोदी भारत की सभी महत्वपूर्ण संस्थाओं को प्राइवेट करते जा रहे हैं जिसे हम पूरा होने नहीं देंगे।