काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के साथ मंच शेयर करना और उनके लिए वोट की अपील करना क्रिकेटर आकाश दीप को भारी पड़ा है। रोहतास जिला प्रशासन की ओर से अब आकाश दीप को स्वीप आइकॉन से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, शनिवार को पवन सिंह की चुनावी सभा आयोजित की गई थी। इस मंच पर भोजपुरी एक्टर, एक्ट्रेस और गायकों का जमावड़ा लगा था। इसी कार्यक्रम में क्रिकेटर आकाश दीप भी पहुंचे थे और पवन सिंह के समर्थन में वोट की अपील की थी।
आकाश दीप रोहतास जिला की ओर से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप आइकॉन है। उन्हें लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन ने अपना आईकॉन बनाया है। वहीं उनकी तस्वीर के साथ जिला प्रशासन लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस स्थिति में क्रिकेटर आकाश दीप ने निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के साथ मंच शेयर किया, जिससे उनपर सवाल उठने लगे हैं। आकाश दीप रोहतास जिले के बड्डी गांव के रहने वाले हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। आईपीएल में वो आरसीबी से खेलते हैं।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि स्वीप आइकॉन की ओर से निर्दलीय उम्मीदवार का मंच साझा करने का मामला सामने आया है। इसलिए उन्हें स्वीप आइकॉन के पद से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।