दिल्ली से आज सुबह बनारस जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरने वाली थी, तभी बम होने की सूचना मिली। इसके बाद आनन-फानन में फ्लाइट का इमरजेंसी इवैक्यूएशन कराया गया। बम की सूचना मिलते ही यात्री और क्रू मेंबर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर भागने लगे। फ्लाइट को आइसोलेटेड जगह पर ले जाया गया और यात्रियों का इमरजेंसी एग्जिट कराया गया।
यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाली टीम
फ्लाइट में बम की सूचना मिलते एविएशन सिक्योरिटी और बम डिस्पोजेबल टीम मौके पर पहुंची। वहीं, दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। क्यूआरटी मौके पर पहुंचकर यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाली। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट की जांच हो रही है।