लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में एक जून को बिहार की 8 सीटों पर मतदान होना है। इसके मद्देनजर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पटना और आरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी पटना में दो और आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वह दोनों जगहों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट करने की अपील करेंगे।
इन जगहों पर इनके लिए मांगेंगे वोट
मुख्यमंत्री योगी की पहली चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत फतुहा स्थित अलावलपुर में है। यहां वह सांसद एवं एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे। योगी की दूसरी सभा आरा के बड़हरा और तीसरी पटना के पॉलिटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में है। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। योगी आरा में पार्टी प्रत्याशी एवं सांसद आरके सिंह के लिए वोट मांगेंगे। वहीं, पाटलिपुत्र में सांसद एवं बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
कल आएंगे राजनाथ सिंह
29 मई यानी बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में 3 चुनावी सभा को संबोधित करने आएंगे। वह काराकाट के विक्रमगंज, बक्सर के दिनारा और पटना साहिब के बख्तियारपुर में सभा को संबोधित करेंगे। दरअसल, भाजपा नेताओं ने अंतिम चरण की सभी आठ सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।