[Team Insider] भारत रत्न स्वर कोकिला लता दीदी को सेंड आर्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गयी। स्वर कोकिला महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश ग़मगीन है। इनके फैन्स काफी दुखी है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
खास अंदाज में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि
इसी क्रम में झारखंड के मशहूर सैंड आर्टिस्ट प्रो अजय शंकर महतो ने एक खास अंदाज में स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बोकारो के दामोदर नदी तट पर सैंडआर्ट के माध्यम से भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्रद्धांजलि अर्पित की
इस दौरान उन्होंने बालू में उनकी आकृति उकेरने का काम किया। साथ ही आर्ट के माध्यम से भारत रत्न को भी उनके आकृति के सामने बनाया। प्रोफेसर अजय शंकर महतो कई मौकों पर इस तरह की आकृतियां दामोदर नदी किनारे बनाने का काम करते हैं।उन्होंने ईश्वर से लता दीदी को सद्गति प्रदान करने की प्रार्थना की है।