अंतिम चरण के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने गृह जिला नालंदा में पूरा जोर लगा रहे हैं। NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में मुख्यमंत्री दूसरे दिन प्रचार कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार रोड शो कर रहे हैं। रोड शो से पहले सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं 1995 से बीजेपी के साथ हूं। बीच में दो बार इधर-उधर चला गया लेकिन फिर अब भाजपा के साथ आ गया हूं और अब कहीं नहीं जाऊंगा।
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज ही अपने एक बयां में कहा है कि चाचा नीतीश कुमार 4 जून के बाद अपनी कुर्सी बचाने के लिए फिर कोई बड़ी घोषणा करेंगे। फिर वह पलटी मार सकते हैं। लेकिन अब सीएम नीतीश ने अपने बयान से साफ़ कर दिया है कि वह बीजेपी को छोड़ कर अब कहीं नहीं जाने वाले।
तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा- 4 जून के बाद फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार…
उन्होंने कहा कि हम तो 1995 से भाजपा के साथ हैं। बीच में दो बार हम राजद को साथ लिए थे, लेकिन गड़बड़ किया तो हटा दिया। अब हमने तय किया है कि बाएं-दाएं नहीं होने देंगे, साथ रहेंगे। हमारी सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी दी लेकिन इसका श्रेय कोई और लेना चाह रहा है। अगले साल के चुनाव से पहले तक 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। वह लोग कोई काम किया है क्या ? सिर्फ अनाप-शनाप बकते रहता है।
मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज- जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है…
सीएम ने नालंदा दौरे के दूसरे दिन अस्थावां के बेनार में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने लालू एंड फैमिली पर जमकर निशाना साधा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के लिए उनका परिवार ही सबकुछ है। इस दौरान उन्होंने कौशलेंद्र कुमार को 4 लाख से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय झा के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय जेडीयू नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।