लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर सभी नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। लगातार नेताओं द्वारा वोटिंग वाले जिले का दौरा किया जा रहा है। जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही विपक्षियों पर हमला बोला जा रहा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार बिहार में ‘मिशन 40’ को अचीव करना बड़ी चुनौती है। इसके लिए पार्टी के तमाम दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार बिहार में जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी की 29 मई को भी कई बड़े चेहरे एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार करेंगे।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। सातवें और अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। सातवें चरण के चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित किया। वहीं अब बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में जनसभाएं करेंगे। एनडीए के ये तमाम नेता आरा में पार्टी प्रत्याशी और मौजूदा बीजेपी सांसद आरके सिंह और पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे। जबकि पाटलिपुत्र में वह सांसद और बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे। इस दौरान लालू परिवार और कांग्रेस उनके निशाने पर होंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 11.45 बजे इंटर कॉलेज विक्रमगंज, काराकाट में जन सभा करेंगे। इसके बाद 12 बजे गांधी मैदान विक्रमगंज, काराकाट में जनसभा करेंगे। फिर 1.30 बजे अनुग्रह नारायण स्टेडियम, नवीनगर, काराकाट में जन सभा करेंगे। 2:40 बजे बलदेव हाई स्कूल दिनारा बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे। अंत में 4:10 बजे ठाकुरबारी मैदान बख्तियारपुर, लोकसभा पटना साहिब में जनसभा करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।