गोड्डा के एक कपड़ा और होटल व्यवसायी के ठिकाने पर IT की रेड पड़ी है। इनकम टैक्स की टीम मंगलवार की रात 10 बजे व्यवसायी के घर पहुंची और करीब 3 घंटे तक छापेमारी की। छापेमारी के बाद टीम वापस चली गई। रेड के दौरान टीम को क्या हाथ लगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
दरअसल, संजीव वस्त्रालय और ऋद्धि-सिद्धि वस्त्रालय दुकानों पर आयकर की छापेमारी हुई। इसके अलावा होटल वृंदावन में भी आयकर की रेड हुई। तीनों ही प्रतिष्ठान व्यवसायी अरुण सेठ के बताए जा रहे हैं। अरुण सेठ गोड्डा के बड़े व्यवसायी हैं। छापेमारी में देवघर और भागलपुर की टीम शामिल थी।
छापेमारी को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। चुनाव से महज चंद दिन पहले इस तरह की कार्रवाई को लोग अपने-अपने तरीके से देख रहे हैं। वहीं, छापेमारी में क्या मिला है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
गोड्डा के व्यवसायी और राजनेता इस समय आयकर के निशाने पर एक अन्य व्यवसायी अमरनाथ टेकरीवाल के घर पर भी छापेमारी की गई। गौरतलब है कि होटल के अलावा हीरो बाइक शोरूम की कई गाड़ियों की उनकी अपनी एजेंसी भी है। राजनेता और विधायक प्रदीप यादव और उनके पीए के घर पर भी छापेमारी की गई। इधर एक बार फिर ऐसी कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है।