लोकसभा चुनाव के चलते शुक्रवार से बंद इंडो-नेपाल बॉर्डर आखिरकार खुल गया। सीमा खुलते ही सीमावर्ती बाजारों में फिर से रौनक लौट आई। इनरवा और भंगहा के दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
बॉर्डर बंद होने का व्यापारियों पर बुरा असर:
दुकानदारों का कहना है कि नेपाल से आने वाले ग्राहक भारतीय बाजारों को ज्यादा पसंद करते हैं। सस्ते दामों पर सब्जी, किराना, कपड़ा, हार्डवेयर, कीटनाशक, कॉस्मेटिक, मोबाइल जैसी चीजों के लिए नेपाली ग्राहक रोजाना सैकड़ों की संख्या में सीमावर्ती बाजारों में खरीदारी करने आते थे।
बाजारों में फिर से चहल-पहल:
सोमवार को बॉर्डर खुलते ही बाजारों में फिर से चहल-पहल शुरू हो गई। नेपाली ग्राहक दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय बाजारों में पहुंचे।
नेपाली ग्राहकों को भारतीय बाजारों में राहत:
नेपाली ग्राहकों का कहना है कि भारतीय बाजारों में उन्हें समान चीजें नेपाल की तुलना में 20-30 रुपये सस्ती मिल जाती हैं।
स्थानीय प्रशासन भी खुश:
स्थानीय प्रशासन भी सीमा खुलने से खुश है। उनका कहना है कि इससे सीमावर्ती व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।