बांका जिले में बुधवार को भीषण गर्मी का कहर जारी रहा. प्रचंड गर्मी के कारण स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो गई. कई छात्र-छात्राओं और रसोइयों की तबीयत बिगड़ गई. ललवामोर प्रखंड के यूएमएस शंभुगंज में तो एक रसोइया गर्मी से बेहोश होकर गिर पड़ी.
इसी तरह सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलागोडा में एक छात्रा बेहोश हो गई. वहीं सदर प्रखंड के ही एनपीएस ककना के छात्र आयुष कुमार के नाक से खून तक निकलने की खबर है. बेलहर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में भी दो छात्राएं बेहोश हो गईं. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
गर्मी के कारण परीक्षा देते समय छात्राएं हुईं बेहोश
बांका जिले में गर्मी का प्रकोप इतना ज्यादा है कि परीक्षा देते समय भी छात्राओं की तबीयत बिगड़ रही है. बौंसी प्रखंड के एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा 9 की दो छात्राएं परीक्षा दे रहीं थीं कि उनकी तबीयत बिगड़ गई. गर्मी की वजह से उन्हें उल्टी हुई और वे बेहोश हो गईं. शिक्षकों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और उनके अभिभावकों को बुलाकर घर भेज दिया.
बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप
बता दें कि इन दिनों पूरे बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. औरंगाबाद में तो तापमान 47 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया गया. इस भीषण गर्मी से स्कूलों के साथ-साथ आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. कई जगहों से छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों के बीमार होने की खबरें आ रही हैं.
बांका के कई स्कूलों में बिगड़ी तबीयत
- यूएमएस ललवामोर शंभुगंज में एक रसोइया गर्मी से बेहोश होकर गिर गई।
- मध्य विद्यालय बैदपुर और मध्य विद्यालय मिर्जापुर में भी कई छात्रों की तबीयत बिगड़ी।
- बांका सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलागोडा में एक छात्रा बेहोश हो गई।
- सदर प्रखंड के एनपीएस ककना के छात्र आयुष कुमार के नाक से खून बहने की शिकायत मिली है।
- बेलहर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में दो छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर लाया गया।
पटना सहित कई जिलों में भी स्कूलों में तबीयत बिगड़ने की घटनाएं
- पटना समेत कई जिलों में मंगलवार को स्कूलों में छात्र गर्मी से बेहोश हो गए थे।
- गया जिले के आमस और बाराचट्टी में भी छात्राएं और शिक्षक बेहोश हो गए थे।
- औरंगाबाद और शेखपुरा में भी कई छात्रों की तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गई थी।
- बुधवार को भी शेखपुरा और बांका में कई विद्यार्थी और रसोइया बीमार पड़ गए।