पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की हत्या के मामले में एसआइटी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 आरोपितों के नाम और पते का सत्यापन कर लिया है। साथ ही, इन आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट भी प्राप्त कर लिया गया है।अगर ये आरोपित स्वेच्छा से सरेंडर नहीं करते हैं, तो पुलिस अगले चार-पांच दिनों के अंदर इनकी संपत्ति कुर्क-जब्त कर लेगी।
इस मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए बिहटा के अमहारा गांव निवासी चंदन यादव को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। पूछताछ में चंदन ने अपने 7-8 सहयोगियों के नाम बताए थे। चंदन द्वारा बताए गए नामों के आधार पर पुलिस ने 5 आरोपितों के नामों और पतों का सत्यापन उनके पैतृक गांवों में जाकर किया।
इन 5 आरोपितों में मयंक, अभिनंदन, अंश, अमन और सिमरत शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट प्राप्त कर लिया है। इन आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस पटना के साथ ही नालंदा, सहरसा, बेगूसराय, सुपौल, मधेपुरा और अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है।
पटना के मिंटो, पटेल, जैक्शन, हथुआ आदि छात्रावासों में भी पुलिस सर्च अभियान चला रही है। पुलिस के अनुसार, चंदन ने ही घटना से पहले हर्ष के बारे में सारी जानकारी अन्य लोगों को शेयर की थी। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपित ने ही सभी आरोपितों को एकत्र किया था।